गुमला: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पालकोट थाना क्षेत्र के कोटराकोना गांव में छापामारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा(माओवादी) के एरिया कमांडर मनोज नगेसिया उर्फ अमन नगेसिया को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में एसपी अभियान मनीष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली,एक पिट्ठू बैग के अंदर से 2.78 किलोग्राम और स्टर जेल लिखा हुआ विस्फोटक पदार्थ तथा 10 पीस नन इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर भी बरामद हुआ है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मनोज उर्फ अमन नगेसिया ने जितियाटांड़ में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में अंतिम जी और आशीष दा की हत्या से संबंधित घटना,कुरूमगढ़ के नवनिर्मित थाना भवन को विस्फोट कर उड़ाने व बुधेश्वर उरांव एनकांउटर की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।