गुमला: तीन पत्नियों का पति और नौ बच्चों का बाप सिसई बस्ती निवासी सरफराज अंसारी (40) द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने का एक मामला बुधवार को सामने आया है।
इस संबंध में पीड़िता ने करंज थाना में सरफराज अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मामला दर्ज होते ही करंज पुलिस ने आरोपित सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि बीते चार साल से वह अपनी मौसी के घर में रहकर पढ़ाई करती है।
होली के अवसर पर वह अपने घर गई हुई थी। मंगलवार शाम को लौटने के क्रम में एक परिचित लड़की के कहने पर वह उसके जीजा सरफराज के साथ बाइक से सिसई के लिए निकली थी।
सिसई आने के क्रम में सरफराज अपनी साली को उसके घर पंडरिया छोड़ा और उसे कुदरा छोड़ने की बात कहकर करकरी की ओर ले गया।
अंधेरा होने पर सुनसान जगह में उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
चिल्लाने पर सरफराज ने उसे जान से मारकर इधर ही फेंक देने की बात कहते हुए डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
रात को करीब आठ बजे मौसी के घर के पास रोड पर लाकर छोड़ दिया।
इसके पूर्व घटना के बारे किसी को बताने पर पूरे परिवार के साथ जान से मार देने की धमकी भी दी।
उसने घटना की जानकारी अपनी मौसी को दी। इसके बाद उसने थाना आकर प्राथमिकी दर्ज कराई।