गुमला: गुमला के पुलिस अधीक्षक एसपी जनार्दनन ने बुधवार को कहा कि युवा वर्ग समाज के लिए काम करे। बहुत से युवा पढ़ाई कर गांव में हैं। वे रोजगार की तलाश में हैं।
ऐसे युवाओं से अपील है कि वे रोजगार की तलाश करें। साथ ही अपने गांव घर में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में भी अहम भूमिका निभाये।
एसपी बुधवार को करंज थाना द्वारा आयोजित सोशल पुलिसिंग फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। फाइनल मैच में डुड़िया ने छाता पहाड़ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
एसपी ने विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच के आयोजन करने का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को मुख्यधारा से जोड़कर रखना है।
उन्होंने कहा कि कई बार होता है कि युवा बेकार बैठे रहते हैं तो उनके दिमाग में गलत बातें बैठते जाती हैं।
इसलिए फुटबॉल मैच युवाओं के दिलो-दिमाग को तरोताजा करने के लिए है, जिससे युवा अपनी प्रतिभा के बूते आगे बढ़ सके।
एसपी ने युवाओं से कहा कि आप पढ़ाई के साथ खेल में भी आगे बढ़ने का प्रयास करें।
आज खेल के क्षेत्र में कई युवक-युवती बेहतर कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि जब भी जरूरत हो आप पुलिस के पास मदद के लिए जरूर आयें। पुलिस आपकी मदद करेगी।