गुमला: एक विवाहिता के साथ गांव के ही शिव उरांव नामक शख्स द्वारा बार-बार जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पीड़िता द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। लेकिन पीड़िता ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
वहीं, पीड़िता ने कहा है कि थाने में आने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है। आखिर मैं न्याय के लिए कहां जाऊं, थाने वाले सुनते ही नहीं हैं।
मजदूर यूनियन से गुहार
थक-हार कर पीड़िता शुक्रवार को वह मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष जुम्मन खान के पास गुहार लगाने पहुंची।
उन्होंने थानेदार मनोज से फोन पर बातचीत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं, थानेदार ने बताया कि दोनों के बीच जमीन विवाद का मामला है, जिसको लेकर महिला दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या है मामला
इधर, महिला ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि उसका पति मानसिक रूप से बीमार है। वह गांव में ही रहकर छोटा-सा होटल चलाती है, ताकि अपने परिवार का भरन-पोषण कर सके।
शिव उरांव होटल में बराबर आता था। वह गांव का ही रहने वाला है।
इसी बीच मौका देखकर उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। मना करने पर मारपीट करने लगा।
साथ ही कहा कि थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
महिला ने गांव के ही कुछ लोगों के सहयोग से थाना पहुंचकर शिव उरांव के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने का आवेदन 26 अप्रैल को दिया है, जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पंचायत में सुलहनामा बेअसर
महिला ने कहा है कि इस मामले में 25 जनवरी को गांव में पंचायत बैठी थी। इसमें महिला ने पंचायत के सामने शिव उरांव द्वारा दुष्कर्म करने का मामला उठाया था।
इसके बाद पंचायत में लिखित आवेदन देकर शिव ने दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कही थी। लेकिन अप्रैल में डरा-धमका कर फिर से शारीरिक संबंध बनाया।