गुमला में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: घाघरा नेतरहाट मुख्य पथ पर देवाकी मोड़ के समीप स्कूटी एवं मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को गुमला रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त बिशनपुर लोंगा निवासी सुमल उरांव के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

बताया गया है कि सुमल बाइक से उरांव बिशनपुर की ओर से घाघरा की ओर आ रहा था।

इस बीच विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी से देवाकी मोड़ के समीप उसकी जबरदस्त टक्कर हो गयी।

हादसे में मोटरसाइकिल सवार सुमल उरांव और स्कूटी सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

घायलों को पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्कूटी सवार महिला को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने गुमला रेफर कर दिया, जबकि घायल सुमल उरांव ने हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

Share This Article