गुमला: गुमला में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान में नौ पेटी शराब बरामद की गई है। इस मामले में विनोद को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ सिरिल मरांडी ने बताया कि एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब के निर्देश पर रायडीह पुलिस जिला बल और सीआरपीएफ 218 बटालियन के सहयोग से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।
गणतंत्र दिवस समारोह तथा नक्सलियों की आगामी 27 जनवरी को घोषित बंद को देखते हुए सुरक्षा बलों की ओर से यह सर्च अभियान चल रहा था।
इसी दौरान एक वाहन की जांच में रॉयल चैलेंज ब्रांड की 750 एमएल की मात्रा वाली पांच पेटी में भरी 60 बोतल तथा 375 एमएल की चार पेटी में भरी 96 बोतल शराब बरामद की गई।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि वह शराब की दुकान में काम करता है । वाहन से फरार होने वाले युवकों की पहचान कुम्हारटोली के संतोष कुमार और सिसई रोड के विक्की कुमार के रूप में की गई है।