गुमला : शनिवार की रात को गुमला (Gumla) जिला के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी के पास के मिलिट्री मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर एक कर 300 फीट गड्ढे में गिर गई।
इसमें सवार सभी लोग रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे थे। रविवार की सुबह पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर गुमला (Sadar Gumla) भेजा है।
पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे में कार सवार 20 वर्षीय मोहम्मद शहबाज रिजवी उर्फ कैफ की मौके पर ही जान चली गई। वह रांची के बरियातू का रहने वाला था। कार चालक 35 वर्षीय शदाब खान के माथे में गंभीर चोट लगी है।
कार सवार शारीख खान का दाहिनी पैर टूट गया। 18 वर्षीय फरदीन खान और 19 वर्षीय सइयद सवेब को हल्की चोटें लगी हैं। राहगीरों ने गुरदरी पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया। रात के लगभग 2:00 बजे तक ऑपरेशन चला और मृतक और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया।