गुमला सदर अस्पताल में टॉर्च की रौशनी में हुआ मरीजों का इलाज

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला: जिले के सदर अस्पताल में इमरजेंसी पावर लाइट सिस्टम खराब होने के कारण यहां भर्ती मरीजों का इलाज टॉर्च की रोशनी में किया गया।

इस दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में होने वाले तीन सड़क हादसों के घायलों को लेकर शुक्रवार की रात परिजन अस्पताल पहुंचे थे।

सदर अस्पताल में तकनीकी खराबी के चलते बिजली की आवाजाही लगी रही। मजबूरी में मोबाइल और टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज किया गया।

बताया गया कि अस्पताल का इमरजेंसी पावर लाइट सिस्टम खराब है। बार-बार इसकी मरम्मत कराई जा रही है। बावजूद इसके ऐन वक्त पर यह काम करना बंद कर दे रहा है।

सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे अस्पताल की बिजली कट गई। इस दौरान अलग-अलग दुर्घटनाओं में घायल सात मरीज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारी इनकी जांच कर रहे थे। इस बीच बिजली चली गई। इसके बाद मोबाइल व टॉर्च जलाकर लोगों का इलाज किया गया।

घायलों के परिजन व्यवस्था लेकर काफी परेशान हुए। कहा कि अगर अस्पताल में मूलभूत संसाधन तक उपलब्ध नहीं रहेंगे तो फिर लोगों को बेहतर इलाज कैसे मुहैया कराया जा सकेगा।

इस संबंध में शनिवार को अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण कभी-कभी लाइट बंद हो जा रही है। एक्सपर्ट को बुलाया गया है। जल्द ही इसमें सुधार किया जाएगा। इससे किसी को परेशानी ना हो।

Share This Article