डीन फादर रजत एक्का की मौत के कारण की तलाश में जुटी गुमला पुलिस, अब तक..

उनका दोनों मोबाइल व उनकी कुछ निजी डायरी पुलिस अपने साथ ले गई है। गुमला पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह इस घटना को लेकर गंभीर हैं

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला : शुक्रवार को डीन फादर रजत एक्का (Dean Father Rajat Ekka) की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। उनकी डेड बॉडी उनके आवासीय परिसर स्थित बागान के कुएं से बरामद हुई थी।

अब गुमला पुलिस उनकी मौत (Death) के कारण की तलाश में जुट गई है। अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने फादर रजत एक्का के कमरे को सील कर दिया है।

उनका दोनों मोबाइल व उनकी कुछ निजी डायरी पुलिस अपने साथ ले गई है। गुमला पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) इस घटना को लेकर गंभीर हैं।

जान से मारने की मिली थी धमकी

उनका शव चैनपुर पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उनके निधन (Death) से ख्रीतीय समाज मर्माहत है।

सूचना के मुताबिक फादर डीन रजत एक्का को एक वर्ष पूर्व जान से मारने की धमकी भी मिली थी। इसके बाद फादर रजत एक्का के भाई ने डुमरी थाना में मामला भी दर्ज कराया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply