अपराध नियंत्रण की दिशा में गुमला पुलिस को मिली एक और कामयाबी, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने इनके पास से चार पिस्तौल, एक सात च्रकीय रिवाल्वर, 11 मैगजीन और 12 जिंदा गोली बरामद की है

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: गुमला पुलिस (Gumla Police) ने करौंदी के समीप हथियारों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके पास से चार पिस्तौल, एक सात च्रकीय रिवाल्वर, 11 मैगजीन और 12 जिंदा गोली बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सुनील उरांव उर्फ काड़ा (24) निवासी ग्राम करौंदी, संतोष कुमार साहु (20) निवासी ग्राम बरगांव थाना सिसई हाल मुकाम तिर्रा गुमला और पंकज उरांव (23) निवासी ग्राम पुनाटोली थाना (Punatoli Police Station) सिसई के रूप में हुई है।

प्रेस वार्ता कर किया पूरे मामले का खुलासा

SDPO मनीष चंद्र लाल ने बुधवार शाम को गुमला थाना में एक प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लड़के हथियारों की खरीद बिक्री के लिए करौंदी गांव के समीप जमा हुए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि यह लोग पहले भी हथियार बाहर से मंगवा कर आसपास के क्षेत्र के बदमाश और उग्रवादी संगठन PLFI को बेचते हैं।

SP के निर्देश पर तत्काल एक टीम का गठन किया गया और छापामारी की गई।

पुलिस ने 3 पिस्तौल, एक रिवाल्वर, जिंदा गोली और मैगजीन के अलावा एक स्कूटी भी बरामद की है ।

TAGGED:
Share This Article