गुमला पुलिस ने 10 पशु तस्कर को भेजा जेल

साथ ही जब्त 180 गोवंशीय पशुओं को जरूरतमंद किसानों के बीच बांट दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: जिले की कुरूमगढ़ थाना (Kurumgarh Police Station) पुलिस ने गिरफ्तार 10 पशु तस्करों (Cattle Smugglers) को शुक्रवार को गुमला जेल भेज दिया।

साथ ही जब्त 180 गोवंशीय पशुओं को जरूरतमंद किसानों के बीच बांट दिया गया।

जब्त पशुओं को थाना परिसर में रखा

उल्लेखनीय है कि कुरूमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने गुरुवार को अहले सुबह 180 से भी अधिक गोवंश पशुओं की तस्करी करते थाना क्षेत्र के रोघाडीह गांव के पास 10 तस्करों को गिरफ्तार किया था।

सभी आरोपितों को कुरूंमगढ़ थाना में रखा गया था जबकि जब्त पशुओं को थाना परिसर में रखा गया था।

Share This Article