गुमला: कामडारा पुलिस ने शनिवार को सनातन कोंगाड़ी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपितों संदीप सुरीन (20) ग्राम पोजे थाना कामडारा व भिन्सेंट तोपनों (30) ग्राम कुल्डा सेरेंगटोली थाना तोरपा (खूंटी ) को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया है। दोनों आरोपित रिश्ते में साले-बहनोई हैं।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी ने कामडारा थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तोरपा थाना क्षेत्र के इलाके में 22 अक्टूबर को एक पल्सर बाइक एवं 50 हजार रुपये की लूट हुई थी। मामले को लेकर तोरपा थाना कांड संख्या 58 / 2018 में मामला दर्ज किया गया था।
लूटी गई राशि के बंटवारे को लेकर उठे विवाद और रुपये नहीं देने के कारण ही गिरफ्तार आरोपितों ने सनातन कोंगाड़ी की टाँगी से मार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार आरोपित संदीप सुरीन के घर पर हत्या की साजिश रची गई। इसके बाद सनातन को बहला फुसला कर और धोखे से संदीप अपने जीजा भिन्सेंट तोपनो के घर तोरपा के कुल्डा सेरेंग टोली शाम में ले गया।
फिर वहां से अंबापखना में सभी शराब पीने के बाद ओरमेंजा पाकुट के रास्ते कुलीगढ़ा पुल पर पहुँचे।
इन्होंने स्कूटी में छिपा कर रखे टाँगी से सनातन पर वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घसीट कर पुल के नीचे फेंक दिया। शव फेंकने के बाद पुन: दुबारा टांगी से वार किया गया। इसके बाद दोनों फरार हो गये।
घटना में प्रयुक्त टांगी को पुलिस घटनास्थल से पूर्व में ही बरामद कर ली थी । कामडारा थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही थी। यह कांड कामडारा पुलिस के लिये बड़ी चुनौती थी।