गुमला: 29 दिसम्बर, 2020 को सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) , नई दिल्ली द्वारा 13वें राष्ट्रीय शिक्षा गौरव पुरस्कार समारोह में गुमला पॉलिटेक्निक को “बेस्ट पॉलिटेक्निक विथ इंडस्ट्री इंटरफ़ेस इन झारखण्ड 2020” के अवार्ड से नवाजा गया।
इस उपलब्धि के साथ 2019 में स्थापित गुमला पॉलिटेक्निक ने अपने स्थापना के महज दो साल के अन्दर ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहा है।
इंडस्ट्री टाई-अप को बढ़ावा देने के लिए गुमला पॉलिटेक्निक का पंजीकरण भारत सरकार के सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के साथ 14 फरवरी 2020 को किया जा चूका है।
संस्थान द्वारा विगत दो सालों में कई इंडस्ट्रियों से एमओयू हस्ताक्षर किया गया है जिसमें ट्विन्टेक इंजीनियरिंग और डिजाईन प्राइवेट लिमिटेड (ओडिशा), टाटा पॉवर स्किल डेवलेपमेंट इंस्टिट्यूट (मैथन, धनबाद) एवं सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी (गंगटोक) शामिल हैं|
अन्य कई समझौता ज्ञापन (एमओयू) ) हस्ताक्षर होना कोविड-19 की वजह से लंबित है जिसे साल 2021 में पूरा कर लिया जायेगा।
संस्थान के निदेशक अभिजित कुमार ने संस्थान की इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए शुक्रवार को बताया कि ‘सही सकारत्मक सोच के साथ सही दिशा में किये गए कार्य को सफलता पाने से कोई रोक नही सकता।
उन्होंने इसे भविष्य में और भी उत्साह से करने का संकल्प दुहराया तथा गुणवता पूर्ण शिक्षा से समाज के स्तर को ऊपर उठाने को अपना लक्ष्य बताया।
सर्वेक्षण के लिए अति उपयोगी सर्वे यंत्र “टोटल स्टेशन” एवं उसके विशेषज्ञों के साथ गुमला पॉलिटेक्निक के योग्य एवं अनुभवी टीम यहां के छात्रों, आमजनों एवं संस्थान के व्याख्याताओं को इसकी उपयोगिता की जानकारी देने हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 21 एवं 22 जनवरी को किया गया |
इसमें संस्थान के प्रयोगशाला में उपलब्ध करवाये गये नवीनतम तथा उत्कृष्ट यंत्र “ रिफ्लेक्टरलेस टोटल स्टेशन (1000 मीटर )” को संस्थान परिसर में प्रदर्शन कर उसकी विशिष्ठताओं एवं उपयोगिता से छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से परिचय करवाया गया ।