Gumla Police Arrested Two Youths : गुमला (Gumla ) जिले के रायडीह पुलिस ने सोमवार को बाजार में गांजा (Ganja) बेच रहे दो युवकों को शंखमोड मांझाटोली से गिरफ्तार (Arrest) कर गुमला जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों में शिव साहू और विजय राय उर्फ लालु का नाम शामिल हैं।
मामले में थाना प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रायडीह बजार मे शिवा साहु नामक व्यक्ति गांजा का पुड़िया बनाकर बेच रहा है।
इसके आलोक में चैनपुर SDPO के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया,और त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को करीब 2 बजे बाजार में छापामारी कर शिवा साहु ग्राम छत्तरपुर मांझाटोली को हिरासत में लिया गया।
घर पर छापामारी कर 750 ग्राम गांजा जब्त
जिसके बाद उसके निशानदेही पर पुलिस ने शंखमोड मांझाटोली निवासी विजय राय उर्फ लालु के घर पर छापामारी कर कुल 750 ग्राम गांजा जप्त किया।
साथ ही विजय राय को हिरासत मे लिया गया। मंगलवार को रायडीह थाना मे चैनपुर SDPO अमिता लकड़ा ने Press Conference आयोजित कर उपरोक्त आशय की जानकारी दी।