गुमला: गुमला-बिशुनपुर मुख्य मार्ग पर आदर मस्जिद के समीप यात्री बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
हदसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान छोटा अजियातु घाघरा निवासी अजीत उरांव के रूप में हुई है।घायल मनेश उरांव और नंदलाल मुंडा भी इसी गांव के हैं। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार को तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिशुनपुर की ओर जा रहे थे।
इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही गणेश यात्री बस से इनकी टक्कर हो गई। यह बस गुमला आ रही थी। आदर मस्जिद के पास दुर्घटना के बाद काफी समय तक तीनों युवक सड़क पर पड़े रहे।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।