गुमला में हुए सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत

Central Desk
1 Min Read

Gumla Road Accident: शहर से सटे पालकोट रोड (Palkot Road) स्थित बेहरा टोली के समीप गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े बोलेरो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।

घटना में बाइक चालक अंकित उरांव (18) की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। वहीं बाइक में पीछे बैठे प्रियांशु कुमार (17) गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी पर सदर थाना के ASI दबंग पांडे घटनास्थल पहुंचे और ऑटो से दोनों को Sadar Hospital पहुंचाया, जहां डॉक्टर किस्कू ने जांच कर अंकित को मृत घोषित कर दिया।

वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रियांशु कुमार को RIMS रेफर कर दिया है। मगर रांची ले जाने के क्रम में प्रियांशु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों युवक शास्त्री नगर के रहने वाले थे।अंकित DAV में इंटर का छात्र था। जबकि प्रियांशु एस एस प्लस टू विद्यालय में इंटर का छात्र था।

जानकारी के अनुसार दोनों अपाची बाइक से बेहरा टोली से गुमला की ओर आ रहे थे ।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। शुक्रवार को दोनों शव को अन्त्य परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article