गुमला: जिले के गुरदरी थाना (Gurdari Police Station) क्षेत्रांतर्गत अंकुरी ढाड़टोली गांव में रविवार को एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही बुढ़े बाप को डंडे से पीट कर मार डाला। जानकारी के अनुसार मृतक बोलबा उरांव (60) घर के सामने स्थित बारी में लगे मकई की फसल को छील रहा था।
तभी उसका बेटा शर्मा उरांव बांस की लाठी लेकर वहां पहुंचा और अपने पिता को मारने लगा।
पिता की हुई मौत
बोलबा उरांव घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद उसका बेटा शर्मा उरांव वहां से भाग निकला। इधर ग्रामीणों ने सहिया की मदद से ममता वाहन बुलाकर घायल बोलवा उरांव को बिशुनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने बोलवा उरांव को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना गुरदरी के थाना प्रभारी सदानंद सिंह को दी। श्री सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पुत्र शर्मा उरांव को गिरफ्तार कर लिया। विलंब होने के कारण शव का पोस्टमार्टम (Postmortem) सोमवार को कराया जाएगा।