झारखंड में यहां सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के गांव में पोस्टर चिपाकर परिजनों की हत्या की दी धमकी

Central Desk
2 Min Read

गुमला: गुमला जिले में एक सनकी प्रेमी के आपराधिक चेहरा चरित्र सामने आने के बाद पुलिस से लेकर पूर्वी क्षेत्र मुरकुंडा स्थित एक गांव के लोग पिछले कई दिनों से परेशान हैं।

प्रेमी लड़की के प्यार में इस कदर पागल है कि वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इतना ही नहीं उसने गांव में जगह-जगह पोस्टर तक चिपकाकर लड़की परिवारवालों को धमकी तक दे डाली है।

सिमडेगा के रहने वाले विक्की नामक इस सनकी प्रेमी ने पोस्टर में स्पष्ट लिखा है कि यदि उसकी प्रेमिका की जबरन शादी करवाई गई तो वह सबकी हत्या कर देगा। हालांकि पुलिस ने मामला सामने आने के बाद पोस्टर को जब्त कर लिया है।

लड़की की तय की जा चुकी है शादी

पोस्टर में सनकी प्रेमी ने लिखा है कि लड़की से उसका दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। लेकिन पांच माह से उसके परिजन बात नहीं करने दे रहे हैं। उसकी प्रेमिका की दूसरी जगह शादी भी तय कर दी है।

उसने धमकी दी है कि उसकी प्रेमिका की शादी कहीं और हुई तो अंजाम बुरा होगा। उसने यहां तक कहा है कि लड़की के परिजन इसकी जानकारी पुलिस को दे दें।

- Advertisement -
sikkim-ad

लड़की के घर में डर का माहौल

इस मामले के बाद लड़की के परिवार में भय का माहौल है। बताया जा रहा है कि गांव की दीवारों पर पोस्टर चिपका हुआ था।

प्रेमिका के घर के पास पोस्टर रखकर उस पर एक गोली भी रख दी गयी है। इसके बाद से लोग डरे हुए हैं।

उधर, गुमला थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि कोई सनकी लड़का है। एकतरफा प्यार का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टर बरामद कर लिया गया है।

Share This Article