Gumla Crime: गुमला शहर के लोहरदगा रोड कुम्हार मोड़ में किराए के मकान पर रह रहे अयुब शेख (Ayub Shaikh) पर जानलेवा हमला किया गया , जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने घटना को लेकर गुमला थाना में कांड दर्ज कराया।
इसके आधार पर पुलिस ने मृतक के पड़ोसी मेहंदी हसन उर्फ गोल्डेन (25) को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। इस संबंध में मंगलवार को SDPO मनीष चंद्र लाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि कांड अंकित होने के बाद मामले का उद्भेदन के लिए थाना प्रभारी बिनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
चोरी किये गये पैसे को बार-बार मृतक से मांगा गया
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर बगल के कमरे में किराये पर रह रहे मेहंदी हसन उर्फ गोल्डेन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में मेहंदी हान ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की।
घटना के संबंध में गिरफ्तार मेहंदी हसन ने बताया कि उसके घर से मृतक ने 40 हजार रुपये की चोरी कर ली थी। चोरी किये गये पैसे को बार-बार मृतक से मांगा गया। मगर वह रूपये लौटाने में आनाकानी कर रहा था।
इसलिए गुस्से में आकर क्रिकेट बल्ला से मारकर सोमवार की रात उसको जख्मी कर दिया । घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।