गुमला: कामडारा मिशन से नरसिंहपुर तक जाने वाली पक्की पथ पर मंगलवार की रात हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जेम्स टुटी (35) मूल रूप से लोधमा जिला खूंटी के निवासी थे। वर्तमान समय में निर्मला हाई स्कूल महुगांव में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
बताया जाता है कि शिक्षक बाइक से शादी समारोह कार्यक्रम सें भाग लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच मुरूमकेला मिलगा टोली के समीप महुगांव मोड़ में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे माइल स्टोन से टकरा गयी।
शिक्षक जेम्स टूटी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कामडारा पुलिस देर रात शव को थाना परिसर ले आयी और बुधवार को पोस्टमार्टम के लिये गुमला भेज दिया।
इधर, शिक्षक की आकस्मिक मृत्यु की खबर पर विद्यालय में शोक व्याप्त है।