गुमलाः झारखंड में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस क्रिमिनल्स पर लगाम कसने में कहीं न कहीं फेल साबित हो रही है।
इससे अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। जी हां, जिले के सिसई थाना से महज आधा किमी दूर बाइक सवार अपराधी ने ऐसे ही दुस्साहसिक कांड को अंजाम दिया, जहां से सरेशाम बाइक सवार एक किशोरी को बाइक पर अगवा करके ले भागा।
इसके बाद तीन किमी दूर जाने के बाद जो हुआ, वो पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है। जहां बाइक सवार को किशोरी को छोड भागना पडा ।
मामले में पीड़िता ने थाने में अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण के प्रयास को लेकर आवेदन दिया है। घटना गुरुवार शाम करीब सात बजे की है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, किशोरी अपने घर सिसई खुदीया टोली गांव से सिसई साप्ताहिक बाजार सब्जी खरीदने आयी थी।
शाम करीब 6.30 बजे अकेले घर लौट रही थी। इसी दौरान थाना से महज आधा किमी दूर छारदा रोड में एक बाइक पर दो युवक आए और जर्बदस्ती किशोरी का मुंह बंदकर उठाकर बघनी की ओर भागने लगे।
ऐसे बची किशोरी
बघनी के समीप किशोरी ने मुंह बंद करने वाले युवक के हाथ को जोर से दांतों से काटा, जिससे अपहरणकर्ता ने हाथ हटा लिया।
हाथ हटते ही किशोरी जोर.जोर से चिलाते हुए छटपटाने लगी। किशोरी के छटपटाने से बाइक चला रहे युवक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों बाइक से गिर गए।
किशोरी की आवाज सुन कुछ स्थानीय लोग आने लगे तो दोनों अपहरणकर्ता किशोरी व बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर थानेदार रवि होनहागा घटनास्थल पहुंचकर बाइक व किशोरी को ले आए।