गुमला: रायडीह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हिबजुल अंसारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो लोहे का खून लगी टांगी, एक पिकअप वाहन, एक होण्डा बाइक व दो मोबाइल बरामद किया है।
चैनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिरिल मरांडी ने रायडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में गिरफ्तार आरोपितों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया।
मरांडी ने बताया कि 20 दिसंबर को रायडीह थाना क्षेत्र के बिरकेरा रोड स्थित मिलमिली नदी के पास हिबजुल अंसारी पुत्र सहदुल मंसुरी ग्राम जरजट्टा महुआटोली थाना सुरसांग जिला गुमला को मारकर फेंक दिया गया था।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों में से एक संतोष पंडा (32) पुत्र स्व. विनोद पंडा ग्राम व थाना सुरसांग की गिरफ्तारी उसके घर से की गई।
साथ ही घटना में प्रयुक्त पैशन प्रो बाइक को भी बरामद किया गया। इसके बाद अभियुक्त नंबर दो नवीन एक्का (40) पुत्र स्व.सिलास एक्का ग्राम पारासीमा को भी गिरफ्तार किया गया। इन्होंने अपराध में संलिप्तता स्वीकार कर ली।
इनकी निशानदेही पर घटना में शामिल तीसरे अप्राथमिकी अभियुक्त गुलाब उरांव (22) पुत्र सोमरा उरांव ग्राम पारासीमा की गिरफ्तारी मंगलवार की सुबह पारासीमा जंगल से की गई।
नवीन और गुलाब की निशानदेही पर उनके घर से घटना में प्रयुक्त लोहे का खून लगी दो टांगी व पिकअप वाहन को बरामद व जब्त किया गया।
पुलिस टीम में रायडीह के थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा, पुअनि मो.आफताब अंसारी, पुअनि शिवम गुप्ता, सअनि अशोक कुमार तिवारी, विनय कुमार राम, प्रसिद्ध तिवारी व शेख हलीम के अलावा जिला व सैट-11 के सशस्त्र बल की सराहनीय भूमिका रही।