गुमला: गुमला में लगातार 2 दिनों से हो रही बारिश और वज्रपात (Rain and Thunder) के कारण 3 लोगों की मौत (Died Due to Lightning) हो गई। वहीं 12 से भी अधिक लोग घायल हो गए।
किन लोगों की हुई वज्रपात से मौत
वज्रपात से निनई गांव में एक युवक की मौत हो गई हैं। युवक की पहचान विशुनपुर प्रखंड के चिरोडीह पंचायत के ओरिया गांव निवासी सुखराम उरांव (25) के रूप में हुई हैं।
लोयंगा गांव निवासी दीपिका देवी (30) और ममरला पाकरटोली निवासी मनोज सिंह (18) घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया है।