गुमला: पत्नी से परेशान कुलवंत गोप (26) ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी गुरूवार की सुबह परिजनों को हुई।
जब आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।
इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों द्वारा चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी को इसकी सूचना दी गई। पुलिस गांव में पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के छिछुवानी पंचायत के केडेंग भंडारटोली निवासी कुलवंत गोप अपनी पत्नी नैंसी खलको की हरकतों से खासा परेशान था।
तंग आकर उसने अपने ससुराल केडेग तेतरटोली में ही फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने बताया कि कुलवंत गोप की पिछले कुछ वर्षों से पत्नी के साथ तनातनी होती रहती थी।
इसके कारण वह हमेशा तनाव में रहता था। ग्रामीणों के अनुसार कुलवंत गोप पहले भी दो बार जहर खा चुका था। लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे बचा लिया गया था।