गुमला : सड़क हादसे में नक्सली सहित दो की मौत

Central Desk
1 Min Read

गुमला: नगर से सटे करौंदी ढलान के पास सड़क हादसे में गुलाब गोप और किरण कुमारी की मौत हो गई। सड़क हादसे में मरने वाले युवक का नाम गुलाब खत्री उर्फ गुलाब गोप ग्राम जोराग थाना गुमला है।

वहीं मृतका किरण कुमारी (18) फासिया पंचायत अंतर्गत पौढाटोली गांव की रहने वाली थी।

बुधवार को इस बात का खुलासा हुआ कि गुलाब गोप पूर्व में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का पूर्व एरिया कमांडर रह चुका है। वह कई उग्रवादी कांडों में जेल भी जा चुका था।

जेल से निकलने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर ट्रैक्टर चला कर अपने परिवार की जीविका चला रहा था।

जानकारी के मुताबिक गुलाब खत्री उर्फ गुलाब गोप मंगलवार की रात मोटरसाईकिल से किरण कुमारी को छोड़ने उसके गांव जा रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

तभी करौंदी ढलान के पास अचानक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

देर रात दोनों के शव सदर अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों के रिश्तेदार सदर अस्पताल गुमला पहुंचे। पुलिस दुर्घटना मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article