नाबालिग के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म

News Desk
1 Min Read

 Two youths raped a minor: गुमला (Gumla) जिले के Chainpur Police Station क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय एक नाबालिग के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने रविवार को Chainpur Police Station में शिकायत की है।

आवेदन में पीड़िता के पिता ने कहा है कि पांच जुलाई को उसकी नाबालिग बेटी घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान चैनपुर के डीपाटोली निवासी सस्तू लोहरा और जनावल निवासी उमेश नायक बाइक से पहुंचा।

नाबालिग को सस्तू लोहरा अपने घर ले गया। वहां दोनों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी प्रकार भागकर घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी।

इधर, चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव ने एक आरोपी उमेश नायक को गिरफ्तार कर लिया। सस्तू की तलाश जारी है।

Share This Article