गुमला: डुमरी थाना क्षेत्र के लावाबार गांव में एक अधेड़ का 7 दिन बाद नदी के पास से शव (Dead Body) बरामद हुआ।
बता दें कि 26 सितंबर की शाम वह नशे में धुत होकर चिड्रा नदी (Chidra River) के किनारे सोया हुआ था। पानी के तेज़ बहाव में वह नदी में समा गया।
7 दिन बाद मिला शव
बानू चिक बड़ाइक (51) को खोजने की बहुत कोशिश की गई। पर वह कहीं नहीं मिला। बीते शाम नदी का पानी कम हुआ तो एक पत्थर में पास बानू का शव फंसा हुआ पाया गया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्मार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।