गुमला: आर्मी जवान परना उरांव (Parna Oraon) हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए गुमला पुलिस (Gumla Police) ने उसकी पत्नी बुधेश्वरी देवी व विनय लकड़ा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को गुमला जेल (Gumla Jail) भेज दिया।
गुमला के SDPO मनीष चंद्र लाल व इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में हत्याकांड का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के खोरा जामटोली गांव (Jamtoli Village) में 11 जनवरी की रात आर्मी जवान परना उरांव और उसकी पत्नी बुधेश्वरी देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद (Dispute) हुआ था।
इस दौरान बुधेश्वरी देवी ने लोहे के रॉड से परनी उरांव के सिर पर प्रहार कर दिया।
वह परिजनों की मदद से परना उरांव को अस्पताल ले जाने लगी लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
बुधेश्वरी देवी ने मनगढ़ंत कहानी बना कर गुमला थाना में कराया मामला दर्ज
बुधेश्वरी देवी ने गुरुवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा हमला किये जाने की मनगढ़ंत कहानी बना कर गुमला थाना (Gumla Police Station) में एक मामला दर्ज कराया।
पुलिस की छानबीन में मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का रॉड भी बरामद कर लिया है।
उसके स्वीकारोक्ति बयान पर सहयोग देने के आरोप में गांव के ही एक युवक विनय लकड़ा को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परना उरांव कुछ दिन बाद रिटायर होने वाला था।
रिटायरमेंट (Retirement) के बाद वह गांव में ही रहने का मन बना रहा था।
मगर पत्नी बुधेश्वरी देवी उसके साथ नहीं रहना चाहती थी।
घटना की रात इसी बात को लेकर दोनो के बीच झगड़ा हुआ तो बुधेश्वरी देवी (Budheshwari Devi) ने पति परना उरांव को ही रास्ते से हमेशा के लिए हटा दिया।