गुमला : एक जंगली हाथी ने रायडीह प्रखंड के सुरसांग थाना क्षेत्र के सुरसांग और बरपानी गांव में जमकर उत्पात मचाया।
इस दौरान हाथी ने दो घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे चार बोरा धान को भी हजम कर लिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात कोब्जा गांव की ओर से एक जंगली हाथी सुरसांग पहुंचा और उसने गुलो देवी के मिट्टी से बने घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके बाद उक्त हाथी ने बरपानी गांव में भी लीला देवी के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और घर में रखे चार बोरा धान भी खा गया।
ग्रामीण इस घटना से काफी भयभीत हैं । दोनों विधवा महिलाओं ने वन विभाग और प्रखंड प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगाते हुए कहा कि वे लोग काफी गरीब हैं।