गुमला: भरनो थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा के पास कुएं से एक महिला का शव (Women Dead Body) बरामद हुआ। आशंका है की महिला की हत्या (Murder) कर शव कुएं में फेंक दिया गया।
ग्रामीणों ने शव देखने के बाद इसकी सुचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
महिला की पहचान स्व।महाबल तुरी की पत्नी मुनि देवी के रूप में हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले (Police Matters) की जांच में जुटी है।