गुमला के BJP नेता सुमित केसरी की रांची में इलाज के दौरान मौत

News Desk
1 Min Read
#image_title

रांची: जिले के BJP नेता सुमित केसरी (Sumit Kesari) की शनिवार की सुबह मेडिका अस्पताल रांची (Medica Hospital Ranchi) में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

चार दिन पहले दो अपराधियों ने सुमित केसरी का पालकोट स्थित ईट भट्ठा से अगवा कर गोली मारने के बाद पत्थर से कूचकर घायल कर दिया था।

पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

सुमित का Medica Hospital में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गयी।

सुमित की मौत से BJP people में आक्रोश है।

गुस्साए लोगों ने पालकोट के समीप नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया और अविलंब पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी (Arrest) की मांग की।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article