रांची: झारखंड सिख संगत (Jharkhand Sikh Sangat) के प्रदेश संयोजक गुरविंदर सिंह सेठी (Gurvinder Singh Sethi) ने शुक्रवार को राज भवन (Raj Bhavan) में राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) से मुलाकात की।
सेठी ने श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) की जीवनी पर लिखी पुस्तक ‘’गुरु नानक जीवन और संदेश राज्यपाल (Governor) को भेंट की।
गुरु नानक जीवन और संदेश गुरविंदर सिंह सेठी की लिखित पुस्तक है
राज्यपाल ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रकाशित इस पुस्तक के लेखकगुरविंदर सिंह सेठी (Gurvinder Singh Sethi) को बधाई देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी का सम्पूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा।
इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पूर्व सचिव हरजीत सिंह स्विनकी के साथ सर्वजीत सिंह डुवा,अश्मित सिंह सेठी एवं सतीश कुमार मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि गुरविंदर सिंह सेठी अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और यात्री सेवा समिति,रेलवे बोर्ड (Railway Board) के सदस्य भी है। गुरु नानक जीवन और संदेश गुरविंदर सिंह सेठी की लिखित पुस्तक है।