fan went viral on social media: 30 मार्च को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच के बाद एक चेहरा रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गया। गुवाहाटी की 19 वर्षीय आर्यप्रिया भुयान ने एमएस धोनी के आउट होने पर जो इमोशनल रिएक्शन दिया, वह सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि लोग मैच की हार-जीत भूलकर सिर्फ उन्हीं की बात करने लगे।
कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया की रफ्तार से चमका नाम
आर्यप्रिया की लोकप्रियता ने रातों-रात रफ्तार पकड़ ली। इंस्टाग्राम पर कुछ सौ फॉलोअर्स वाली लड़की के पेज पर अब लाखों लोग जुड़ चुके हैं। इंटरनेट पर छा चुके इस वायरल मोमेंट ने उन्हें मीम्स और पोस्ट्स का चेहरा बना दिया। लोग उन्हें “धोनी की फैन गर्ल” के नाम से पुकारने लगे हैं।
बड़े ब्रांड्स भी आए लाइन में
वायरल होते ही कई नामी कंपनियों ने आर्यप्रिया से संपर्क साधा। हाल ही में उन्होंने स्विगी इंस्टामार्ट और ‘यस मैडम’ जैसे ब्रांड्स के साथ कोलैब वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में उन्होंने मजाकिया अंदाज में दिखाया कि कैसे धोनी के आउट होने से उन्हें दुख हुआ, लेकिन फ्री स्किन क्लीनअप ने उनका मूड ठीक कर दिया। इस क्रिएटिव कैम्पेन को लोगों ने खूब सराहा।
यूज़र्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
इन वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूज़र ने लिखा, “19 की उम्र में ऐसा स्टारडम मिलना किस्मत वालों को ही मिलता है।” वहीं एक और कमेंट में मजाकिया लहजे में कहा गया, “धोनी ने भले रन कम बनाए, पर किसी का करियर बड़ा बना दिया।”
धोनी की पारी से ज्यादा चर्चित रही उनकी फैन
30 मार्च को हुए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा था और धोनी भी कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इस हार के बावजूद सबसे ज्यादा चर्चा में रही वो एक फैन, जिसकी आंखों से छलकते जज़्बात ने करोड़ों दिलों को छू लिया।