तीन बच्चों की मां बीते दो दिनों से लापता, परिजन परेशान

Central Desk
1 Min Read

Chaibasa Missing : चाईबासा (Chaibasa ) जिले के सारंडा के छोटानागरा गांव (Chhotanagra Village) के ग्वाला टोला निवासी दुर्गा बारिक की पत्नी प्रेमो बारिक मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे से लापता है।

जिसके बाद से परिजन लगातार प्रेमो बारिक की खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है।

जिसके बाद बाद गुरुवार को उसके पति दुर्गा बारिक ने छोटानागरा थाना में पत्नी की गुमशुदगी (Missingness) की शिकायत दर्ज कराई है।

पति ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे पत्नी यह कहकर मनोहरपुर के लिये निकली थी कि उसे आधार Update करवाना है और आधार को बैंक में लिंक भी कराना है।

लेकिन जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो सभी ने मिलकर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। महिला के तीन बच्चे भी काफी परेशान हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article