वाराणसी में हलचल, ज्ञानवापी में दूसरे दिन भी सर्वे रहा जारी

ढांचे के नीचे क्या है और उम्र का भी पता लगाएगी, क्या ये औरंगजेब के समय का है या पहले का, इन सब बातों का पता लगाया जाएगा

News Aroma Media
3 Min Read

वाराणसी: इलाहबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) के आदेश के बाद वाराणसी में एक बार हलचल फिर शुरू हो गई है। शुक्रवार के बाद शनिवार को एक बार फिर ASI की टीम सर्वे के लिए पहुंची।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वे शुरू कर दिया है। टीम सुबह करीब आठ बजे ज्ञानवापी (Gyanwapi) पहुंची। सर्वे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

किन बातों का पता लगाया जाएगा

पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति तैयार की है। माप-जोख भी की गई। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) भी ज्ञानवापी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज से मैं भी इस सर्वे में भाग लूंगा। टीम सर्वे (Survey) के दौरान कई बातों का पता लगाएगी।

ढांचे के नीचे क्या है और उम्र का भी पता लगाएगी। क्या ये औरंगजेब के समय का है या पहले का। इन सब बातों का पता लगाया जाएगा।

हिंदू पक्ष के वकील का बयान

हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी (Sudhir Tripathi) ने बताया कि सर्वेक्षण आज शुरू हो गया है। सर्वेक्षण का दूसरा दिन है। हम चाहते हैं कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करें और इसे जल्द से जल्द पूरा करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

हम पूर्ण सहयोग और भागीदारी दिखा रहे हैं। वे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देश पर आए हैं। हम चाहते हैं कि मामला जल्द सुलझ जाए।

देखते हैं वहां क्या होता है…

सर्वे के दौरान मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता भी पहुंच गए हैं। बोले- देखते हैं वहां क्या होता है। कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा और हम पूरा सहयोग करेंगे।

ज्ञानवापी में सर्वे के दूसरे दिन सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि’एक बार जब ज्ञानवापी की एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी, तो कौन जानता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी।

आशा है कि न तो 23 दिसंबर और न ही 6 दिसंबर की पुनरावृत्ति होगी। पूजा स्थल अधिनियम की पवित्रता के संबंध में अयोध्या फैसले में Supreme Court की टिप्पणी का अनादर नहीं किया जाना चाहिए। आशा यह है कि एक हजार बाबरियों के लिए द्वार नहीं खोले जाएंगे।’

ASI की टीम सर्वे के लिए ज्ञानवापी पहुंची

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश के बाद शुक्रवार को ASI की टीम सर्वे के लिए ज्ञानवापी पहुंची थी। पहले दिन का सर्वे पूरा किया।

इसी मामले में शुक्रवार को ही मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। उनकी दलील खारिज कर दी गई। इसके साथ ही ASI सर्वे को हरी झंडी दिखा दी। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का आदेश मिलने के साथ ही ज्ञानवापी में ASI का सर्वे जारी है।

Share This Article