Fire Broke out in the House : चतरा जिले के मयुरहंड प्रखंड के हुसिया पंचायत के हडाही गांव (Hadahi Village) निवासी विजय पासवान के घर में 16 अप्रैल की शाम अचानक आग लग गई।
इस आग लगी में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक घर वाले मवेशी (Cattle) चराने के लिए घर से बाहर गए थे।
इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने घर को अपने चपेट में ले लिया। जब तक आसपास के लोग आग पर काबू पाते तब तक आग की लपेट इतना तेज थी की आग पर काबू नहीं पाया गया।
पीड़ित विजय पासवान ने बताया कि लड़की के शादी के लिए दहेज का समान इकट्ठा कर घर में रखे थे। जो सारा जलकर राख हो गया।
पीड़ित ने बताया कि आग बिजली के Short Circuit के कारण हुई है। घटनास्थल पर पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी ने पहुंचकर पीड़ित को सरकार से मुआवजा की मांग की है।