झारखंड

झारखंड विधानसभा में मोबाइल पर बात करना मंत्री को पड़ा भारी, स्पीकर ने जब्त किया फोन

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मंत्री के फोन पर बात करने को अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त कार्रवाई की और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न होने की चेतावनी दी

Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर कड़ा रुख अपनाया गया है। मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान मंत्री हफीजुल हसन (Hafeezul Hasan) का फोन जब्त कर लिया गया।

स्पीकर रवींद्रनाथ महतो (Ravindranath Mahato) ने मंत्री के फोन पर बात करने को अनुशासनहीनता मानते हुए सख्त कार्रवाई की और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न होने की चेतावनी दी।

फोन की आवाज से बाधित हुई कार्यवाही

घटना उस वक्त हुई जब विधायक प्रदीप यादव सवाल पूछ रहे थे। तभी मंत्री हफीजुल हसन मोबाइल पर बात करने लगे, जिससे सदन में व्यवधान उत्पन्न हुआ।

विधायक ने स्पीकर से इसकी शिकायत करते हुए कहा कि मंत्री के फोन की आवाज से वे परेशान हो रहे हैं। इस पर स्पीकर ने तुरंत मंत्री का फोन जब्त करने का आदेश दिया।

पहले भी दी गई थी चेतावनी

स्पीकर ने कहा कि एक दिन पहले ही विधायक हेमलाल मुर्मू (Hemlal Murmu) ने सदन में मोबाइल के इस्तेमाल की शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। उन्होंने दो टूक कहा कि अब किसी भी मंत्री या विधायक को सदन में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker