दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन ने ली मंत्री पद की शपथ

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: हेमंत सोरेन सरकार का तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार शुक्रवार को किया गया।

राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई।

इस दौरान हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनीयता की शपथ ली। हालांकि हफीजुल हसन विधायक नहीं हैं लेकिन उनके पिता हाजी हुसैन अंसारी के निधन से मधुपुर सीट खाली है।

संभावना जताई जा रही है कि हफीजुल हसन मधुपुर से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही वह कैबिनेट में अपने पिता की जगह लेंगे।

Image

- Advertisement -
sikkim-ad

मधुपुर सीट से जेएमएम के विधायक और तत्कालीन अल्पसंख्यक मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का पिछले साल तीन अक्टूबर को निधन हो गया था। इसके बाद से ही मधुपुर विधानसभा सीट खाली है।

अप्रैल तक मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इस सीट को लेकर राजद की ओर से मांग उठने लगी थी।

हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद झामुमो हाईकमान ने उनके परिवार को मधुपुर से टिकट देने का भरोसा दिया था।

अब हफीजुल हसन को मंत्री बनाकर यह संकेत भी दे दिया है कि मधुपुर से झामुमो की टिकट पर हफीजुल हसन ही चुनाव लड़ेंगे। इससे उन्हें यह फायदा होगा कि वह मंत्री के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई, शपथ ग्रहण समारोह में जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत झारखंड सरकार मंत्रिमंडल के सभी मंत्री शामिल हुए।

इस दौरान मधुपुर से बड़ी संख्या में आए मधुपुर जेएमएम के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के साथ अब एक नए मंत्री जुड़ गए हैं।

12 मंत्री और एक मुख्‍यमंत्री के साथ अब कैबिनेट में कुल 13 सदस्‍य हो गए हैं। झामुमो कोटे से शुक्रवार को हेमंत मंत्रिमंडल में हफीजुल हसन अंसारी ने मंत्री पद की शपथ ली।

Share This Article