देवघर: जिले के मधुपुर स्थित बुढ़ई थाना क्षेत्र में गुरुवार के दिन धमनी-जगदीशपुर मुख्य मार्ग (Arteri-Jagdishpur Main Road) पर पत्थर लदे हाईवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत (Death) हो गयी।
युवकों की पहचान कांसजोर गांव के रहने वाले सफाकत अंसारी और मोहिद अंसारी (Safqat Ansari and Mohid Ansari) के तौर पर हुई है।
स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए
बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर कल्हाजोर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे पत्थर लदे हाईवा की चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गयी।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर CO भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल (Investigation) कर रही है।