Haj Yatra 2024: हज यात्रा के लिए पहली किस्त (First Installment) की राशि 81 हजार 800 रुपये जमा करने की तिथि को सरकार की ओर से बढ़ा दिया गया है। पहले इसे 9 फरवरी तक ही जमा करना था। अब तिथि बढ़ा कर 15 फरवरी कर दिया गया है।
इस राशि को Haj Committee of India के खाते में जमा किया जा सकता है। अब तक कम लोगों द्वारा राशि जमा करने के कारण इसकी तिथि बढ़ायी गयी है, राज्य हज समिति के सचिव आफताच अहमद ने हज यात्रियों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द पहली किस्त की राशि जमा कर दें।