हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने जिले के केनरी हिल के पास एक ट्रक से 250 पेटी शराब जब्त की। हालांकि, इस दौरान ट्रक चालक भागने में सफल रहा।
पुलिस के मुताबिक, जब्त की गयी शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।बताया जा रहा है कि हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा की तरफ से अवैध शराब लादकर एक ट्रक रांची की तरफ जा रहा है।
इस सूचना के आधार छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी दल ने नगवां टोल प्लाजा से आगे हजारीबाग-रांची बाइपास के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच ट्रक आता दिखा।
पुलिस ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी। वह ट्रक को हजारीबाग-रांची बाइपास पर ले गया।
पुलिस की टीम ने ट्रक का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख ट्रक चालक केनरी हिल के पास जंगल के करीब ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की, तो उसमें लगभग 250 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।
इस मामले में कोर्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस फरार ट्रक चालक और इस खेप से संबंध रखनेवालों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।