ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ.अहसानुल ने NEET प्रश्नपत्र चोरी की रची साजिश, CBI जांच में..

Digital News
2 Min Read

CBI investigation underway : NEET Paper लीक 2024 मामले की सीबीआई जांच से यह तथ्य उभर कर सामने आया है कि हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. अहसानुल हक को नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया गया था।

अहसानुल हक ने ही उसी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल और नीट यूजी परीक्षा के लिए सेंटर सुपरिटेंडेंट मोहम्मद इम्तियाज आलम और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर नीट प्रश्नपत्र चोरी करने का षड्यंत्र यंत्र रचा था।

इनके खिलाफ चार्टशीट

गौरतलब है कि CBI ने छह आरोपियों के खिलाफ पटना में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत के समक्ष दूसरा आरोप चार्जशीट दायर किया है।

इनमें बलदेव कुमार उर्फ चिंटू, सनी कुमार, डॉ. अहसानुल हक (प्रधानाचार्य, ओएसिस स्कूल, हजारीबाग और हजारीबाग के सिटी कोऑर्डिनेटर) (4) मोहम्मद इम्तियाज आलम (वाइस प्रिंसिपल ओएसिस स्कूल और केंद्र अधीक्षक), जमालुद्दीन उर्फ जमाल (एक समाचार पत्र, हजारीबाग के रिपोर्टर) और अमन कुमार सिंह शामिल हैं।

अभी चल रही है जांच

CBI की ओर से यह बताया गया कि अब तक इस नीट पेपर लीक मामले में कुल 48 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

- Advertisement -
sikkim-ad

CBI ने इस पेपर लीक के लाभार्थी उम्मीदवारों की भी पहचान कर ली है और आवश्यक कार्रवाई के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ उनका विवरण साझा किया है। शेष गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जांच और अन्य पहलुओं के संबंध में आगे की जांच चल रही है।

Share This Article