Haji Chowk Road Accident : रांची के रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 3:30 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक मौत हो गई।
मृतक की पहचान पिठोरिया के सिरांगो (Sirango) गांव निवासी 25 वर्षीय गनू उरांव के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि पिठोरिया थाना के मालशृंग (Malshringa) निवासी युगेश मुंडा अपनी बाइक से गनू मुंडा के साथ रांची जा रहा था। इसी बीच रिंग रोड हाजी चौक के पास ब्रेकर पार करने के क्रम में बाइक अनियंत्रित हो गई और गनू उरांव नीचे गिर गया।
उसी दौरान ट्रक का पिछला चक्का गनू मुंडा के सिर पर चढ़ गया। जिससे गनू की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक बाल-बाल बच गया।
सूचना मिलने पर रातू पुलिस ने शव का पंचनामा कर Postmortem के लिए RIMS भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई।