JDU Leader’s Car Crushed 7 People: हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर में सत्तारूढ़ JDU के नेता ने अपनी गाड़ी से 7 लोगों को रौंदा। हादसे में एक शख्स की मौत (Death) गई जबकि 6 लोग जख्मी हो गए हैं।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को PMCH रेफर किया गया है। वहीं जख्मी अन्य चार लोगों का इलाज हाजीपुर में ही प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे जनता दल यूनाइटेड के नेता और ड्राइवर (leader and driver) हादसे के बाद गाड़ी से उतरकर भाग गए। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने सड़क से गुजर रहे वाहनों को रोका और उनमें तोड़फोड़ भी की।
हादसे का शिकार लोग घर के दरवाजे पर खड़े थे
हादसे का शिकार लोग घर के दरवाजे पर खड़े थे, इसी बीच तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में सुरेंद्र चौधरी नामक शख्स की मौत हो गई। घायलों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।
सदर एसडीपीओ (Sadar SDPO) ने बताया कि बालू का ट्रक सड़क किनारे खड़ा था जिससे बचने के लिए तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कोशिश की लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।
नेता के नाम का खुलासा नहीं हुआ
वहीं घटना को लेकर SDPO ओम प्रकाश (SDPO Om Prakash) ने बताया कि तीन लोग जख्मी हुए हैं और एक शख्स की मौत हुई है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि 7 लोग जख्मी हुए हैं और एक शख्स की मौत हो गई है।
हादसा जनता दल यूनाइटेड का स्टीकर लगी हुई गाड़ी से हुआ। गाड़ी Janata Dal U के किस नेता की है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।