हाल-ए-रांची विश्वविद्यालय : 22 जनवरी को दो दर्जन शिक्षकों का कर दिया तबादला, तीन दिनों बाद सार्वजनिक की गई अधिसूचना

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: कुलपति डा. रमेश कुमार पांडेय ने अलग-अलग महाविद्यालयों में सेवा दे रहे दो दर्जन शिक्षकों का तबादला कर दिया है।

रांची विश्वविद्यालय के इतने बड़े पैमाने पर हुए शिक्षकों के तबादले को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

संबंधित आदेश 22 जनवरी की तिथि से जारी किया गया। 25 जनवरी को अधिसूचना सार्वजनिक की गई।

बताया जा रहा है कि कुलपति का कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है। इसमें दो माह से भी कम का समय रह गया है।

शिक्षकों के बीच इसका भारी विरोध है। हालांकि फिलहाल कोई सामने आकर कुछ नहीं बोल रहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों में कुलपतियों को कार्यकाल खत्म होने के तीन माह पूर्व ही नीतिगत निर्णय लेने पर रोक लगाने की परंपरा रही है।

इस संबंध में राजभवन की ओर से विश्वविद्यालयों को बकायदा पत्र भेजा जाता रहा है।

राजधानी के बीचोबीच स्थित विश्वविद्यालय में इस परंपरा का अनुपालन नहीं किया गया है।

इस तबादले को लेकर कई शिक्षकों में भारी आक्रोश भी दिख रहा है।

Share This Article