खूंटी: जिले के सायको-उलिहातू रोड में हिडीह गांव के समीप मंगलवार की शाम एक अनियंत्रित ऑटो (Uncontrolled Auto) पलट गया।
इस दुर्घटना में कूड़ापूर्ति गांव के लगभग आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए।
दुर्घटना (Accident) की सूचना मिलते ही सायको थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को एक एंबुलेंस (Ambulances) से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।
घायलों में पांड्या मुंडा, समराय मुंडा, सुखराम मुंडा, सोमा मुंडा, जदूराय मुंडा आदि शामिल हैं।
Auto अनियंत्रित होकर पलटा
घायलों का इलाज सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में किया गया। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।
जानकारी के अनुसार कूड़ापूर्ति गांव से सभी लोग एक Auto पर सवार होकर सरहुल नाच के लिए उलिहातू जा रहे थे।
बताया गया कि हिडीह गांव के समीप एक मोड़ पर Auto अनियंत्रित होकर पलट गया।