चाईबासा में जंगल से बरामद हुआ अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

युवक की पहचान कुदाहातु गांव झींकपानी थाना (Jhinkapani Police Station) निवासी सुकलाल दास के बेटे दिलीप कुमार दास के रूप में हुई है

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: गुवा थाना (Guava Police Station) क्षेत्र के ठाकुरा गांव स्थित जंगल के एक गोल पुलिया में गुरुवार की दोपहर 12:40 बजे एक युवक का अधजला लाश बरामद किया गया।

शव बरामद होने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना गुवा थाना को दी।

शव के पास से मिला आधार कार्ड

गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि ठाकुरा गांव के लोगों से सूचना मिली है कि एक युवक की लाश जंगल के पुलिया में पड़ी है।

लाश के बगल में ही उसका आधार कार्ड (Aadhar Card) और वोटर कार्ड (Voter Card) भी पड़ा मिला।

युवक की पहचान कुदाहातु गांव झींकपानी थाना (Jhinkapani Police Station) निवासी सुकलाल दास के बेटे दिलीप कुमार दास के रूप में हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि युवक की मृत्यु कैसे हुई इस बात का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि यह हत्या है या आत्महत्या।

Share This Article