भाजपा विधायक ढुल्लू के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन, रैयतों की जमीन हड़पने का आरोप

News Desk
1 Min Read

धनबाद: बाघमारा से भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो पर रैयतों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने गुरूवार को ढोल नगाड़े के साथ रणधीर वर्मा चौक पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। बाघमारा प्रखंड के अनेकों गांव के ग्रामीण अर्धनग्न प्रदर्शन में शामिल थे।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ढुल्लू महतो दबंगई करते हुए रैयतों की जमीन हड़प रहे हैं जबकि ग्रामीणों के पास न सिर्फ जमीन का कागज है बल्कि रसीद भी है।

विधायक रैयती जमीन हड़प ही रहा है। सरकारी रास्ता भी कब्जा कर रहा है। इस हाल में ग्रामीण अपने घरों में कैद हो जाएंगे।

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर ढोल नगाड़े के साथ अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि अंचल कार्यालय के द्वारा जमीन की मापी भी की गई थी।

यही नहीं कर्मचारी ने रिपोर्ट भी बनाया था लेकिन विधायक के प्रभाव से उसे दबा दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रशासनिक अधिकारी रैयतों की फरियाद सुन ही नही रहे हैं। अंततः रैयतदार आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे।

Share This Article