Gaza Strip War : गाजा पट्टी में छिड़े युद्ध के 33वें दिन बुधवार को इजराइल के हवाई हमले में फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन (Palestinian Terrorist Organization) हमास का हथियार और उद्योग विभाग का प्रमुख महसन अबू-जीना मारा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस हमले में महसन अबू-जीना (Abu-Jeena) समेत हमास के दीगर बड़े कमांडर भी ढेर हो गए। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने रॉकेट और मिसाइल दाग कर हमास की दर्जनों सुरंगों को उड़ा दिया।
नेतन्याहू ने कहा…
इस बीच, IDF ने आज उत्तरी गाजा में नागरिकों के लिए दक्षिण की ओर जाने के लिए सलाह अल-दीन स्ट्रीट पर एक और निकासी गलियारा खोला। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह गलियारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहा।
फिलहाल, IDF का हमास के खिलाफ अभियान जारी है। IDF के गुप्तचर हमास (Spy Hamas) के आतंकवादियों की लगातार पहचान कर रहे हैं। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमास ने गाजा पट्टी में 240 निर्दोष नागरिकों को अगवा कर लिया है।
इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह को चेतावनी दी है। नेतन्याहू (Netanyahu) ने कहा है कि अगर हिजबुल्लाह नया मोर्चा खोलता है तो यह उसके जीवन की सबसे बड़ी गलती होगी।
उसका उसे भयावह अंजाम भुगतना होगा। रक्षामंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) ने कहा कि IDF ने हमास के चारों ओर शिकंजा कस दिया है।