Hamas releases four female Israeli soldiers : इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते के तहत शनिवार को दूसरी बार बंधकों-कैदियों की अदला-बदली की गई। हमास ने चार महिला इजरायली सैनिकों को छोड़ा, बदले में Israel ने 200 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
Gaza पट्टी में फलस्तीन चौक पर हजारों लोगों की भीड़ के सामने पहले इन महिला सैनिको की Parade कराई गई। भीड़ के सामने इन महिला सैनिकों ने मंच पर मुस्कुराते हुए हाथ उठाया और अंगूठा ऊपर कर सकारात्मकता, स्वीकृति का इशारा किया। इनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि वह कितनी खुश हैं।
कुछ देर यहां रोकने के बाद उन्हें Race Cross अधिकारियों को सौंप दिया गया। सैनिकों को गाड़ियों में दक्षिणी इजरायल के कैंप लाया गया। इसके बाद इजरायली सेना के हवाले कर दिया गया।